Mohammed Shami became the fastest Indian bowler to 100 One-Day Internationa (ODI) wickets. The pacer reached the landmark during the first ODI between India and New Zealand at the McLean Park, Napier. Shami, who took 56 ODIs to get to 100 wickets, bettered Irfan Pathan's 59 matches.
मो. शमी ने न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को क्लीन बोल्ड किया और भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर बने। शमी ने इरफान पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 59 वनडे मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज ये हैं।
#MohammedShami #fastestIndianBowler